ढाणी छिपोलाई के नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का किया उद्घाटन
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर-लूणकरणसर,रिपोर्ट भैराराम तर्ड। । पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि गांव ढाणी तक शिक्षा के ढांचे को मजबूत करना राज्य की कांग्रेस सरकार का मुख्य ध्येय है बेनीवाल शुक्रवार को ढाणी छिपोलाई मे नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे उन्होने कहा कि गांव ढाणी तक बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, घर-घर पेयजल की सुविधा हो और किसान को पूरी निर्धारित मात्रा में बिजली मिले इसी सोच के साथ हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनकल्याण के मायने में देश में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं ।
पूर्व प्रधान गोविन्दराम गोदारा व सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष राजाराम झोरड़ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गांव-ढाणी तक बैठे आमजन को राहत प्रदान करने के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार संकल्पबद्ध है उन्होने पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल द्वारा विधानसभा क्षेत्र में सरकारी स्तर पर शैक्षिक उत्थान को लेकर करवाए गए विकास कार्यों की जानकारी दी
आज ढाणी छिपोलाई जैतपुर साबणिया फूलेजी व चकजोड़ की स्कूलो मे बालिकाओ को मुख्य अतिथि पूर्व मन्त्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने राज्य सरकार द्वारा दी जा रही निःशुल्क साइकिल वितरित की ।
कार्यक्रम मे जैतपुर सरपंच मीरा शर्मा साबणिया सरपंच सरोज सियाग पंचायत समिति सदस्य किशोरीचन्द रेगर पूर्व सरपंच सीताराम मेघवाल पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कृष्ण झोरड़ साबणिया सरपंच प्रतिनिधि छगन सियाग रामकिशन ओझा रामलाल सियाग बशीर खा छिजूखां सहित शाला स्टाफ छात्र-छात्राएं व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।