विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थानी भाषा के वरिष्ठ साहित्यकार पी.के. हर्ष की दूसरी पुस्तक राजस्थानी कहानी संग्रह “निज नैं पैचाण” का विमाेचन बुधवार को मुरलीधर व्यास कॉलोनी में किया गया। लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता माणक लाल हर्ष ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी थें । पुस्तक में राजस्थानी की एक दर्जन से अधिक कहानियाें का संग्रह प्रकाशित किया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए माणक हर्ष ने कहा कि राजस्थानी साहित्य की ये कहानियां समाज को सही मार्ग दिखाने वाली है। इस मौके पर मुख्य अतिथि साहित्यकार राजेंद्र जोशी ने कहा कि हर्ष की कहानियाँ अनुभव से उपजी कहानियाँ हैं, उन्होंने कहा कि निज नै पैंचाण में जीवन मूल्यों, सामाजिक सरोकारों के साथ ही मनुष्य की विचित्रताओं और लोक जीवन से जुड़ी रोचक कहानियाँ संकलित हैं । जोशी ने कहा कि हर्ष की कहानियाँ पाठक को प्रेरणा देती और हकीकत से परिचित कराती है । उन्होंने कहा कि राजस्थानी भाषा में सर्वाधिक लेखन से ही हम अपनी भाषा को बचाने का काम कर सकेंगे।
इस अवसर पर राजस्थानी साहित्यकार कमल रंगा ने कहानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन कहानियों का आम जन तक पहुंचना जरूरी है, ताकि हमारी संस्कृति से नई पीढ़ियां रूबरू हाे सके। इस मौके शिविरा पत्रिका के पूर्व सम्पादक ओमप्रकाश सारस्वत , डिंगल के कवि गिरधनदान रतनूं, रिटायर्ड आरएएस मनमोहन व्यास, पूर्व न्यायिक अधिकारी रिटायर्ड सेशन किशन जोशी, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत, काग्रेसी नेता राजकुमार किराड़ू, ऑस्ट्रेलिया से वर्चुअल उपस्थिति प्रो. ओम कुमार हर्ष, अरविन्द थानवी (सिद्धू) सुरेश थानवी (कालू) नारायण सुथार, एवं दानीराम सेवग बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल नारायण पुरोहित, भाजपा नेता वेद व्यास, एडवोकेट मदनगोपाल पुरोहित आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद सुधा आचार्य ने किया।