विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पीबीएम अस्पताल परिसर में जनाना अस्पताल के सामने दाऊलाल रामकंवर डागा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मरीजों के रिश्तेदारों के बैठने की व्यवस्था, महिलाओं व पुरुषों के लिए शौचालय व कबूतरखाना का लोकार्पण सोमवार को हुआ। यह कार्य नटवरलाल व उमेश कुमार डागा द्वारा करवाए गए हैं।
इस अवसर पर पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही ने कहा कि भामाशाहों का पीबीएम अस्पताल के विकास में एक अहम योगदान रहा है। इसी कड़ी में दाऊलाल रामकंवर डागा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मरीजों और उनके रिश्तेदारों के हित कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्य दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। पीबीएम अधीक्षक ने इस अनुकरणीय कार्य के लिए ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उप अधीक्षक डॉ गौरी शंकर जोशी, सीएमओ ट्रोमा सेंटर डॉ एल के कपिल, मारवाड़ जन सेवा समिति बीकानेर के रमेश व्यास, हरी किशन सिंह राजपुरोहित आदि उपस्थित रहे।