हीरक जयंती संदेश यात्रा के में शामिल होने के लिए किया गांव गांव संपर्क

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.श्री क्षत्रिय युवक संघ की 75 वीं वर्षगांठ पर भवानी निकेतन जयपुर में आयोजित होने वाले हीरक जयंती समारोह में शामिल होने के लिए संघ के स्वयंसेवक संपर्क यात्रा कर गांव गांव पहुंच कर लोगों को जयपुर पहुंचने का निमंत्रण दे रहे है

इसी क्रम में संपर्क यात्रा दिनांक 18 दिसम्बर को कोलायत प्रान्त में सुबह हिराई पहुंची जहां सुमेर सिंह, उम्मेद सिंह भाटी ने, गड़ियाला में रावल किशन सिंह, करणी सिंह, श्रवण सिंह, गजे सिंह, गिराजसर में खेत सिंह जी, जैत सिंह जी देवड़ो कि ढाणी में लूण सिंह जी, संभु का भूर्ज में जसवंतसिंह, जेतुंगा कि ढाणी में पहाड़ सिंह जी, चंद्र सिंह जी, जैत सिंह जी सोलंकियों कि ढाणी में दीन सिंह, गणेश सिंह पंचपीठ कि ढाणी में रूप सिंह , खेत सिंह जी, चंद्र सिंह, ने संदेश यात्रा का स्वागत किया इसके अलावा कोलासर पश्चिम, बेरा देदावतान, मेड़ी का मगरा, दादू का गांव, सेवड़ा, एवं पैथडो कि ढाणी में संपर्क कर 22 को जयपुर पहुंचने के लिए पीले चावल दिये गए
इस दौरान प्रान्त प्रमुख करणी सिंह भेलू, नरेंद्र सिंह तोगावास, रणवीर सिंह गड़ियाला, दिलीप सिंह नयागांव, पुखराज सिंह गिराजसर, राजेंद्र सिंह निम्बोला, दीपेंद्र सिंह गिराजसर आदि साथ रहे।
19 दिसम्बर को ग्रान्धी, मंडाल, गोविंदसर, बीठनोक, लाखासर, सिंधुका, राणासर, सुरजडा, अंगनेउ, डेह, गुड़ा, सांखला बस्ती, चानी, इंदो का बाला, गोलरी में संपर्क का कार्यक्रम रहेगा।