स्व. ई. महेन्द्र प्रताप ज्याणी की पुण्यतिथि पर 35 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।बुधवार को कीन महाविद्यालय, बीकानेर के तत्वावधान में पी. बी. एम. अस्पताल बीकानेर के ब्लड बैंक में स्व. ई. महेंद्र प्रताप ज्याणी की द्वितीय पुण्यतिथि पर स्वेच्छिक़ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कीन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुपना चौधरी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ स्व. ज्याणी के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। रक्तदान शिविर में 35 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।इस अवसर पर अतिथि श्री वीरेंद्र बेनीवाल पूर्व गृह राज्यमंत्री, डॉ सीताराम गोठवाल प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, चुरू, डॉ बिट्ठल बिस्सा उपकुलसचिव गंगा सिंह विश्वविद्यालय, डॉ. विजय एरी महासचिव महाविद्यालय शिक्षक संघ, डॉ नरेंद्र नाथ, डॉ श्याम सुंदर ज्याणी, विशाल बेनीवाल आदि रहे। अतिथियों का स्वागत डॉ. सी. एस. ढाका, कपिल ज्याणी, डॉ. अनुपमा, डॉ. एस एल प्रजापत, डॉ. विक्रम सिंह ताखर, के. के. सुथार, एस एल राठी ने किया।रक्तदान शिविर में कपिल ज्याणी विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज ने 11वी बार तथा हितेश सैनी ने 33वीं बार रक्तदान किया । महिला में डॉ. मीनाक्षी चौधरी ने रक्तदान किया तथा इस दौरान फरोग नजम उस्ता, शाहिल भादू, सुमितराज भाटी, शिवदयाल राठौड़, रोहित खत्री, डॉ. श्याम सुंदर ज्याणी, डॉ. विपिन सैनी, पुस्पान्दू शर्मा, वास्तु शर्मा, विक्रम सिंह,केदार सिंह, प्रदुम्न, सोनू नायक, मनीष सांखला, रायांश ढाका, ओमा राम, सुयश, अशोक, नितिन, केसव नारायण व्यास, लोकेश कुमार वैष्णव, राजकुमार चौधरी, कमलेश चंद्र, हितेश सिंह, रणजीत दान, राजेन्द्र दान, दिनेश भूंजाल, कुलदीप, इंद्रजीत, पंकज सैन, सत्यप्रकाश, मनीष, अशोक कुमार, चित्रेश गहलोत, संजय चौधरी, पवन सैनी, जितेंद्र शर्मा, पवन स्वामी ने रक्तदान किया। इस अवसर पर दशरथ आर्य, लक्ष्मीकांत शर्मा, पृथ्वीराज काला, सतीश चौहान, ताराचंद, लोकेश, बालकिशन भाटी ने सहयोग प्रदान किया। प्राचार्य ने सभी रक्तदाताओं व उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
रक्तदान शिविर के अंत के ब्लड बैंक के द्वारा डॉ अनुपमा चौधरी प्राचार्य कीन महाविद्यालय को प्रसंशा पत्र से सम्मानित किया गया।