विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आज रायन इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में दोपहर 12 बजे से सांय 4 बजे के मध्य चलने वाले क्रिसमस के विशेष अवसर पर लोगों ने अपने बच्चों के साथ मिलकर जमकर लुत्फ उठाया।
कोविड गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुवे बच्चों व उनके अभिभावकों के लिए अनेको मनोरंजनात्मक प्रतियोगिताए, संगीत व नृत्य के साथ-साथ अनेको कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें विभिन्न खेलो में शामिल होने वाले प्रतियोगियों को विशेष उपहार से पुरस्कृत भी किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आये बीकानेर महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित ने आयोजन को खूब सराहा और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के साथ साथ सर्वांगीण विकास की शुभकामनाएं दी । इसके दौरान आने वाले आगन्तुको द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए कम्बल, स्वेटर , जैकेट भी यहां जमा करवाये गए ताकि उन्हें जरूरतमंद लोगो में बांटा जाए। इस अवसर पर रायन इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल रितु चौरे ने क्रिसमस के अवसर पर सभी आये हुवे लोगो को ढेरो शुभकामनाएं दी।