विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सोमवार दोपहर चिकित्सा विभाग वार्षिक निविदा कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति बीकानेर निविदा एकीकृत कर्मचारी महासंघ के जिलाअध्यक्ष नीरज खान समेजा के नेतृत्व में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के प्रिंसिपल श्री डॉ मुकेश आर्य को निविदा प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कार्यरत ठेका/निविदा कर्मचारी को राज्य सरकार द्वारा सेवा नियम मे शामिल करने एव नियमित/संविदा से नियुक्ति करने के लिए ज्ञापन पत्र दिया गया। कार्मिकों ने प्राचार्य को अवगत करवाया की कोरोना जैसी भयंकर आपदा महामारी के दौरान राजस्थान सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर निस्वार्थ भावना से ठेका एवं प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मचारी जैसे :- कंप्यूटर ऑपरेटर, अटेंडेंट,फार्मासिस्ट, सफाई कर्मी, ऑक्सीजन ऑपरेटर, हेल्पर एवं अन्य सभी पैरामेडिकल स्टाफ जो प्लेसमेंट एजेंसी ठेका के माध्यम से लगे हैं इन सभी ने आमजन की सेवा की और साथ ही आमजन के हित की रक्षा की एवं पिछले कई वर्षों से कार्यरत निविदा कर्मी प्लेसमेंट एजेंसी के मार्फत लगे हुए सभी कर्मचारियों को नियमित/संविदा “UTB” RMRS” के मार्फत नियुक्ति प्रदान करने की मांग की । ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मण्डल मे शिवम उपाध्याय, सावन मारू, निलेश मारू, नितेश पुरोहित, महेंद्र मारू, विपिन प्रजापत मोहम्मद साबिर आदि कर्मचारी एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर कार्यालय मैं उपस्थित थे।