विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। महिला अधिकारिता एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम के तहत साथिन एवं आंगनबाड़ी कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं आमुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालचन्द आसोपा ने कहा कि बेटियों के शिक्षित होने से परिवार शिक्षित होते हैं। महिला अधिकारिता की उपनिदेशक मेघा रतन ने उड़ान योजना के महत्वपूर्ण बिन्दुओं एवं उद्देश्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को ध्यान रखते हुए सेनेटरी नैपकिन का सही निस्तारण आवश्यक है। इसके अतिरिक्त आर्थिक स्वावलम्बन के लिए अमृता हाट के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में बाल विकास अधिकारी नवरंग मेघवाल, संरक्षण अधिकारी सतीश परिहार, पर्यवेक्षक पिंकी, रश्मि व्यास, सुमन, पार्वती, विमला भाटिया, विमला, मंजू खडकावत, आभा जोशी, रेखा, मंजूला व समस्त कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी आदि उपस्थित रहे।