विनय एक्सप्रेस न्यूज़ बीकानेर। जिले ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। पिछले दिनों कई गांवों में चोरी की वारदातें हुई, खासकर स्वर्ण आभूषण की दुकानों पर। बुधवार देररात को भी गजनेर में फिर एक स्वर्ण आभूषण की दुकान पर ही चोरों ने हाथ साफ किए। घटना का पता सुबह चला, तब पुलिस को सूचना दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गजनेर में बुधवार रात्रि अज्ञात चोरों ने मुख्य बाजार में स्थित तेजकरण सोनी व गौरीशकर सोनी की दुकानों के ताले तोड़कर चांदी के आभूषण चोरी कर ले गये। सूचना पर गजनेर थाना हेड कांस्टेबल सत्यवीर, गजनेर जन प्रतिनिधि जेठाराम कुम्हार मौके पर पहुंचे। इस सदर्भ मे तेजकरण सोनी ने थाना गजनेर में प्रार्थना पत्र दिया है।