सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। सोमवार को बी जे एस रामपुरिया जैन कॉलेज, बीकानेर में एनएसएस की दोनों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिस्टर निवेदिता गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य तथा जाने माने इतिहासकार डॉ रितेश व्यास रहे।

डॉ व्यास ने स्वयंसेवकों को एनएसएस की महत्ता को उजागर करते हुए व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक एवं राष्ट्रीय जीवन में सेवा पहलू को आत्मसात करने की प्रेरणा एवं प्रोत्साहन दिया।   कॉलेज प्राचार्य डॉ पंकज जैन ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर स्वयंसेवकों को जीवन के छोटे-छोटे पहलुओं में सेवा तत्व की चर्चा करते हुए कहा कि कर्तव्य का निर्वाह ही व्यक्ति की सच्ची सेवा है।
आज प्रथम उद्घाटन सत्र के बाद कार्यक्रम एनएसएस अधिकारी डॉ अनिल तिवारी एवं श्रीमती मौसम मारु की उपस्थिति में कॉलेज परिसर की सफाई से शरुआत करी गयी।  महाविद्यालय परिसर सफाई के कार्यक्रम के साथ स्वयंसेवकों को उपलब्ध साधनों के बेहतर उपयोग सिखाने हेतु ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।  इस प्रतियोगिता में  प्रथम स्थान पर भुवनेश श्रीमाली, महेंद्र कुमार, सुरभि सोलंकी तथा भूमिका सुथार की टीम रही।