रामपुरीया कॉलेज के विद्यार्थियों किया सफाई कार्य एवं ऊष्ट्र अनुसंधान केन्द्र का अवलोकन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज की दोनों एनएसएस इकाइयों द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के उपांत्य दिन कार्यक्रम अधिकारी मौसम मारू और डॉ अनिल तिवारी के मार्गनिर्देशन में स्वयंसेवकों ने शिवबाड़ी स्थित धरणीधर महादेव मंदिर में सफाई कर पौधारोपण का कार्य किया।


तत्पश्चात जोड़बीड़ स्थित ऊष्ट्र अनुसंधान केंद्र का अवलोकन स्वयं सेवकों द्वारा किया गया।  केंद्र के प्रभारी. श्री आर के सावल ने विभिन्न नस्लों के ऊंट प्रजनन, संरक्षण अनुसंधान विषय की जानकारी प्रदान करते हुए ऊंटनी के दूध के औषधीय प्रयोग के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया। मिल्क पार्लर के अनेकानेक उत्पादों के विपणन की जानकारी भी स्वयंसेवकों के साथ साझा करी गयी।