ऊर्जा मंत्री भाटी के प्रयासों से श्रीकोलायत के लिए डीएमएफटी से 2.50 करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृति

Bhanwar Singh Bhati

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी के प्रयासों से जिला खनिज फाउंडेशन कोष (डीएमएफटी) के तहत विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत में 2 करोड़ 50 लाख की लागत के विभिन्न विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलायत के विस्तार मय 3 अतिरिक्त हॉल निर्माण कार्य के लिए 50 लाख, राउमावि कोटड़ी नवीन कक्षा-कक्ष, सभागार के निर्माण कार्य व मरम्मत कार्य के लिए 30 लाख, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय झझु में नवीन कक्षा कक्ष निर्माण कार्य के लिए 40 लाख, ग्राम पंचायत मढ़ में खेल मैदान निर्माण के लिए 20 लाख, हिंगलाज माता मंदिर तक 500 मीटर सीसी रोड का निर्माण कार्य के लिए 30 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत अक्कासर में खेल मैदान निर्माण के लिए 20 लाख, राउमावि दियातरा में 4 हॉल, बरामद मय शौचालय के लिए 40 लाख तथा राउमावि मण्डाल चारणान में दो हॉल मय बरामद का निर्माण के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।