कार्यशाला “बढ़ते कदम”का हुवा आयोजन
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीते शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित सभागार मे विशेष योग्यजन बच्चो की कार्यशाला “बढ़ते कदम” का आयोजन हुवा। डॉ अमित पुरोहित ने बच्चो मे होने वाली अजीबोगरीब समस्या ऑटिज़्म ,सेरिब्रल पाल्सी के बारे मे अभिभावकों को बताया कि 6 माह का शिशु यदि करवट ना ले एवं 9 माह का बच्चा यदि बैठने ना लगे एवं समझता ना हो तो अभिभावकों को समय पर फिजियोथेरेपी द्वारा ईलाज शुरू कर देना चाहिए क्योंकि विशेष बच्चो के शारीरिक एवं मानसिक विकास का रथ है फिजियोथेरेपी।
कार्यशाला के दौरान लगभग 24 बच्चो जाँच कर उनके अभिभावकों को सही देखभाल करने एवं संतुलित आहार देने के दिशा निर्देश दिए गए।
कपिल कंसल ने बताया कि कार्यशाला के दौरान बैलेंस,कोआर्डिनेशन,स्ट्रेंथ एक्सरसाइज एवं न्यूरो डेवलपमेंट थेरेपी की विशेष तकनीकों के बारे मे अभिभावकों को प्रशिक्षित किया गया।कार्यक्रम मे तोलाराम,अमित तंवर,मुकेश हर्ष,श्वेता,रेखा,नगमा,प्रीति कुलरिया आदि लोग मौजूद थे।