शिक्षा के बिना जीवन का विकास अधूरा : बेनीवाल – छट्टासर में नव क्रमोन्नत स्कूल का किया उद्घाटन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर-लूणकरनसर, रिपोर्ट भैराराम तर्ड।शिक्षा के बिना जीवन का विकास अधूरा है बेटों के साथ बेटियो को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने की जिम्मेदारी अभिभावकों की है राज्य की गहलोत सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किये है यह बात शनिवार को पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने ग्राम पंचायत छट्टासर के नवक्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालय के उद्घाटन मौके पर कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के साथ-साथ आमजन की मूलभूत सुविधाओ की पूर्ति के लिए प्रयास जारी रहेगा ।

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक हेतराम सारण ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल क्रमोन्नत होने से विद्यार्थियों को आठवीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए लंबा सफर तय नहीं करना पड़ेगा अब माध्यमिक स्तर की शिक्षा के लिए विशेषकर बालिकाओ को गांव में ही माध्यमिक तक की शिक्षा मिलेगी ।

उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा पुलिस उप अधीक्षक नंदराम भादू सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष राजाराम झोरड़ कालू सरपंच प्रतिनिधि दौलतराम डोगीवाल नाथवाना सरपंच प्रतिनिधि तिलोकदास स्वामी बालादेसर सरपंच प्रतिनिधि पुरखाराम मूण्ड पूर्व पंचायत समिति सदस्य डालूराम सारण पूर्व सरपंच सुरजाराम गोदारा आईदानराम गोदारा रामेश्वरलाल गोदारा उपसरपंच मनफूलराम पूनिया सहित शाला स्टाफ छात्र छात्राए व ग्रामीणजन उपस्थित रहे । सरपंच नारायणराम नायक ने सभी आगंतुकों का आभार जताया ।