विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने मंगलवार को पवनपुरी स्थित अपने आवास पर आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा गया। उन्होंने आमजन से भी गाइडलाइन के अनुरूप व्यवहार तथा शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने का आह्वान किया। जनसुनवाई के दौरान डॉ. कल्ला ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को इनके त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शैक्षणिक गुणवत्ता के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों से प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित हुए हैं।
गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं
शिक्षा मंत्री डॉ.कल्ला ने जिलावासियों को 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि असंख्य लोगों के संघर्ष एवं बलिदान की बदौलत भारत को अंग्रेजी दासतां से आजादी मिली। हमें इन देशभक्तों के प्रति कृतज्ञ रहकर, देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने में भागीदारी निभानी चाहिए।