विद्यार्थियों को मिलेगा अच्छा शैक्षिक वातावरण- बेनीवाल
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर-लूणकरणसर, रिपोर्ट- भैराराम तर्ड ।
राज्य की कांग्रेस सरकार गांवो में अच्छा शैक्षिक माहौल और यहां के युवा विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अपनी माटी का नाम रोशन करें, के उद्देश्य को लेकर सरकारी विद्यालयों को क्रमोन्नत करने का ऐतिहासिक काम कर रही है आज आपके बीच विद्यार्थियों के उच्चतर शैक्षिक उत्थान को लेकर सरकार द्वारा क्रमोन्नत की गई बिझरवाली व शुभलाई के सरकारी विद्यालयों के प्रांगण में हम सब सरकार के शैक्षिक कल्याणकारी काम की खुशी मना रहे हैं यह बात बुधवार को पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने बिझंरवाली व शुभलाई मे नवक्रमोन्नत विद्यालयों के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि सरकार ने विद्यालय क्रमोन्नति के साथ-साथ शिक्षको की नियुक्ति भी की ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े मैं आप सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए अपील करता हूं कि आप अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने के लिए किसी प्रकार की कमी ना छोड़े ।
पूर्व प्रधान गोविन्दराम गोदारा ने कहा कि लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल के प्रयासों से सरकारी विद्यालयों के क्रमोन्नति के साथ-साथ कई विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम मे रूपांतरित किया जाना गांव की नई पीढ़ी के लिए लाभकारी सिद्ध होगा ।
उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व उपप्रधान गफूर खां मकड़ासर सरपंच सन्तोष कंवर अजीतमाना सरपंच पानादेवी मान काकड़वाला सरपंच भूरसिंह बीका डूडीवाली सरपंच प्रतिनिधि भीवराज डूडी सोढवाली सरपंच प्रतिनिधि जेठूसिंह बीका राजासर भाटियान सरपंच हनुमानसिंह भाटी मकड़ासर सरपंच प्रतिनिधि मानसिंह बीका पूर्व सरपंच प्रभुराम जांगू पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रेवंतराम गोदारा ओम सायच धीरज कुमार पूर्व पंचायत समिति सदस्य धन्नेसिह पूर्व उपसरपंच श्रवण मेघवाल गुलाम कादर गजानंद शर्मा कालूसिह भाटी सत्तार खा किसनाराम मेघवाल देवीसिंह सोहनराम मेघवाल भतूराम नायक देवीराम मेघवाल शंकरलाल सायच मांगीलाल लेघा बाबूलाल सायच सहीराम मान रामदेव गोदारा भंवरलाल नायक गोपालराम गोदारा जगदीश सायच लिखमाराम मेघवाल नानूराम सायच खेमाराम भादू संपत शर्मा शंकर सायच जुगल सिंह देवीलाल गोदारा किसनाराम नाई मालाराम गोदारा सहित साशा स्टाफ छात्र-छात्राएं व ग्रामीणजन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन भंवरलाल सायच ने किया ।