कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 का प्रोविजनल परीक्षा परिणाम जारी

विनय एक्सप्रेस न्यूज़ बीकानेर. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 का  18 जनवरी 2020 के तहत तीसरी बटालियन आरएसी बीकानेर में आयोजित लिखित  परीक्षा का  प्रोविजनल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है । तीसरी बटालियन आरएसी के कमांडेंट ने बताया कि सफल परीक्षार्थियों का वर्ग वार प्रोविजनल परीक्षा परिणाम राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर भी अपलोड करा दिया गया है। शारीरिक मापतौल व दक्षता परीक्षा शीघ्र आयोजित की जाएगी। जिसके संबंध में नियत तिथि के लिए राजस्थान  पुलिस की वेबसाइट पर अलग से अवगत करवाया जाएगा।
दसवीं बटालियन आरएसी बीकानेर प्रोविजनल परीक्षा परिणाम जारी
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 का 18 जनवरी 2020 के तहत दसवीं बटालियन आरएसी बीकानेर में आयोजित लिखित  परीक्षा का  प्रोविजनल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। दसवीं बटालियन आरएसी के कमांडेंट पवन कुमार मीणा ने बताया कि सफल परीक्षार्थियों का वर्ग वार प्रोविजनल परीक्षा परिणाम राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर भी अपलोड करा दिया गया है। जिसके संबंध में नियत तिथि के लिए राजस्थान  पुलिस की वेबसाइट पर अलग से अवगत करवाया जाएगा।

Vinay Express
Author: Vinay Express