विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। छोटी काशी, मरू नगरी, रसगुल्लों एवं भुजिया पापड़ से पुरे विश्व में प्रसिद्ध बीकानेर शहर अब वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में भी अग्रसर है जहां एक तरफ दुनिया की सबसे बड़ी पगड़ी बांधने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बीकानेर के पवन व्यास के नाम है वहीं दुसरी और अब दुनिया की सबसे छोटी पगड़ी बांधने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बीकानेर के लाडले आशीष पुरोहित ने अपने नाम कर लिया है, जो कि शहर के लिए गौरवशाली पल है।
आशीष ने बताया कि उसने टूथपिक पर साफा बांधकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, इससे छोटा सिर्फ बाल का साइज है। आशीष ने छोटी सी उम्र में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मात्र 16 वर्ष की उम्र में आशीष ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है। आशीष की माता श्रीमती श्यामा पुरोहित व पिता श्री योगेश पुरोहित के अनुसार इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे छोटी पगड़ी बांधने का रिकॉर्ड आशीष के नाम पर दर्ज किया गया है। आशीष के द्वारा इसके के लिए आवेदन किया गया था जिसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के द्वारा स्वीकार किया गया तथा उसके बाद समस्त समस्त कार्यवाही तथा जांच आदि पूर्ण होने के बाद आशीष के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। बीकानेर के लिए यह गर्व का विषय है कि इस छोटी सी उम्र में बीकानेर का नाम इस बच्चे ने रोशन किया है।