विनय एक्सप्रेस न्यूज़ बीकानेर. एसकेआरयू द्वारा राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के तहत शुष्क क्षेत्र में नवाचारी , कृषि वैज्ञानिक तथा प्रसार कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय संगोष्ठी 17 मार्च को आयोजित की जाएगी। कुलपति प्रोफेसर आरपी सिंह ने बताया कि इसमें विश्वविद्यालय प्रभार वाले 6 जिलों के 40 नवाचारी किसान भाग लेंगे तथा कृषि के क्षेत्र में किए गए नए कार्यों व अपने अनुभवों को साझा करेंगे। इस दौरान विश्वविद्यालय तथा आईसीएआर संस्थानों के निदेशक कृषि की नई तकनीकों की जानकारी देंगे।
उन्होंने बताया कि संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए चार कमेटियों का गठन किया गया है। प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ एस के शर्मा ने सोमवार को इन कमेटियों के प्रभारियों की बैठक ली तथा सभी आवश्यक तैयारिया मंगलवार तक पूर्ण करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि सभी कमेटियों के प्रभारी टीम भावना से काम करें जिससे किसानों तक नई तकनीकों की जानकारी पहुंचाई जा सके तथा उनकी व्यवहारिक समस्याओं का समाधान किया जा सके। बैठक में डॉ दीपाली धवन डॉ एन के पारीक डॉ सुशील कुमार उपस्थित रहे।