विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अशोक गहलोत फैंस क्लब के प्रदेश संयोजक ऋषि कुमार व्यास ने प्रदेश के बजट को अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के कल्याण से जुड़ा बताया है। उन्होंने कहा है कि बजट में गांव और गरीब का विशेष ध्यान रखा गया है।
पहली बार आए कृषि बजट में सरकार ने किसानों के लिए ऐतिहासिक घोषणाएं की हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ का दायरा बढ़ाया गया है। कर्मचारियों के लिए यह बजट हमेशा यादगार रहेगा। उन्होंने कहा है कि बजट में जननायक अशोक गहलोत की जनहितकारी छवि की झलक देखने को मिली है।