विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राज्य सरकार ने बजट में बीकानेर में स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण पढ़ते हुए अब तक बीकानेर के लिए कई नई घोषणाएं की है। इनमें बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज को मजबूत करने के लिए नए विभाग स्थापित करने के साथ ही पहले से स्थापित विभागों के लिए बजट आवंटन की घोषणा की है।
बीकानेर के नोखा में अब अपर सेशन न्यायालय की स्थापना कर दी गई है। इससे बड़ी संख्या में नोखा के लोगों को बीकानेर नहीं आना पड़ेगा। बीकानेर की बड़ी घोषणाओं में एक गुड़ा में लिग्नाइट थर्मल प्लांट की घोषणा है। इस पर नौ सौ करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे।
चिकित्सा क्षेत्र
बीकानेर के ग्रामीण डिस्पेंसरी को भी क्रमोन्नत किया जा रहा है। बज्जू में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बदला जा रहा है, वहीं खाजूवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को उप जिला अस्पताल के रूप में स्थापित किया जाएगा। इससे खाजूवाला के अस्पताल में डॉक्टर्स के नए पद स्वीकृत हो जाएंगे। वहां जांच की सुविधाओं का दायरा भी बढ़ जाएगा। खासकर भर्ती रोगियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो सकती है। बड़ी संख्या में रोगियों को इलाज के लिए बीकानेर नहीं आना पड़ेगा।
सड़क मार्ग सुधरेगा
सीकर से बीकानेर तक राजमार्ग को बेहतर करने के लिए भी गहलोत ने घोषणा की है। इससे नागौर से बीकानेर तक सड़क मार्ग पहले से बेहतर हो जाएगा। इसके लिए विशेष बजट जारी किया जा रहा है। कोलायत में पहले से स्थित कॉलेज को पीजी कॉलेज में क्रमोन्नत किया जा रहा है।
नए औद्योगिक क्षेत्र
बीकानेर में नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की घोषणा की गई है। इससे पहले गजनेर में इंडस्ट्रीयल एरिया बनाया गया लेकिन वो विकसित नहीं हो सका।
अन्य बड़ी घोषणाएं
श्रीकोलायत में गर्ल्स कॉलेज–बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में पीजी हॉस्टल बनेगा।
गुढा बीकानेर में साढ़े नौ सौ करोड़ रुपए की लागत से सवा सौ मेगावाट की लिग्नाइट कोयला आधारित तापीय विद्युत परियोजना स्थापित की जाएगी।
बीकानेर में बॉटनिकल पार्क
टीबी हॉस्पिटल बीकानेर में सौ बेड का अस्पताल