विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सेठ भेरू दान चौपड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगाशहर बीकानेर में सोमवार सुबह वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण भामाशाह सम्मान समारोह शाला प्रांगण में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं भामाशाह पार्षद श्रीमती सुमन छाजेड़, श्री कमल गहलोत, श्री जाकिर हुसैन, श्री शिव पड़िहार एवं श्री राम पंचारिया आदि थे । शाला प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कुमार जैन ने अतिथियों का स्वागत उद्बोधन दिया एवं बताया कि यह विद्यालय नामांकन की दृष्टि से जिले में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने भामाशाहों से विद्यालय के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर भामाशाह कमल जी बोथरा ने विद्यालय की छात्राओं हेतु सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग एवं डिस्ट्रॉयर मशीन एवं 25 दरियों का सेट भेंट किया। पार्षद श्रीमती सुमन छाजेड़ द्वारा विद्यालय खेल प्रांगण की जेसीबी से सफाई करवाई गई एवं शाला के भीतर मुख्य द्वार से भवन तक सड़क निर्माण करवाने का आश्वासन दिया ।
एसडीएमसी सदस्य कमल जी गहलोत ने विद्यालय को ₹5100 तथा एसडीएमसी सदस्य जाकिर जी ने विद्यालय के पुस्तकालय हेतु ₹5000 की नकद राशि भेंट की। आगंतुकों ने विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किए गए विविध प्रभावशाली सांस्कृतिक एवं प्रेरक कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त स्टाफ स्काउट, एनसीसी ,एनएसएस एवं यूथ इको क्लब के छात्रों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। एसडीएमसी सदस्य सचिव तथा जिला विज्ञान समन्वय करणी दान कच्छवाहा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन श्री नरसिंह शर्मा ने किया।