विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी तथा राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय के संयुक्त तत्त्वावधान में विद्यार्थियों हेतु 21 मार्च को दोपहर 3 बजे ‘मन के जीते जीत’ विषयक व्याख्यान का राजकीय पुस्तकालय सभागार में आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय आयुक्त व अकादमी अध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार पवन करेंगे व इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के एसो. प्रोफेसर (प्रबंधन) डॉ. गौरव बिस्सा मुख्य वक्ता होंगे। अकादमी सचिव शरद केवलिया ने बताया कि व्याख्यान के तहत विद्यार्थियों को खुद में छिपी शक्तियों को पहचानना, असफलताओं का बेहतर रूप से सामना करना, सकारात्मकता का महत्त्व, जीवन प्रबंधन आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। राजकीय पुस्तकालय के पुस्तकालयाध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में विश्व कविता दिवस के उपलक्ष्य में कुछ विद्यार्थियों द्वारा कविताएं भी प्रस्तुत की जाएंगी।