विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 40 केवाईडी में ‘तृतीय वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह’का गरिमामय आयोजन बड़े हर्षोल्लास से हुआ । जिसमें पीईईओ 40 केवाईडी के समस्त विद्यालयों ने भाग लिया एवं प्रतिभागी विद्यार्थीयों द्वारा राजस्थानी,हरियाणवी,हिंदी,पंजाबी आदि लोकप्रिय गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुगल पंचायत समिति के प्रधान गौरव चौहान व अध्यक्षता राम प्रताप जी मीणा सीबीईओ खाजूवाला ने की। अति विशिष्ट अतिथि रामेश्वर लाल जी गोदारा सरपंच प्रतिनिधि 40 केवाईडी रहे।
विशिष्ट अतिथि श्री अनील कुमार कम्पनी कमाण्डर पबनी(बीएस एफ) अवधेश कुमार BSF SI, श्री मांगीलाल मेघवाल सरपंच 34 केवाईडी,श्याम जी रामावत, खलील खां परिहार सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष खाजूवाला,नाजू खां सरपंच पहलवान का बेरा, अब्दुल सत्तार पंचायत समिति सदस्य, सुखमन्द्र सिंह पीईईओ प्रतिनिधि 22KYD ,सुभाष चंद्र अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति,उपसरपंच प्रतिनिधि हेतराम नाथ आदि रहे।
पूगल प्रधान गौरव चौहान ने विधायक कोटे से स्कूल में शौचालय निर्माण बाबत 5 लाख रुपये व मुख्य द्वार बाबत ढाई लाख रुपए की घोषणा की । विद्यालय में 3 कक्षा कक्ष तथा विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष और कंप्यूटर कक्ष के निर्माण की भी घोषणा की।
कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों एवं अभिभावकों का शाला प्रधानाचार्य धनराज डूडी ने आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। व्याख्याता हरदेव सिंह चंदी ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
मंच संचालन शिवचंद्र छिंपा, पुरखाराम, राजेंद्र आचार्य ने किया।