विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने पंचायत समिति श्री कोलायत की ग्राम पंचायत सुरजड़ा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 61 लाख 30 हजार की लागत से बने 7 हॉल मय बरामदों का लोकार्पण किया।
ऊर्जा मंत्री ने ग्राम पंचायत सूरजड़ा के पंचायत भवन का जीर्णाेद्वार व अन्य विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत भवन के जीर्णोद्वार पर राज्य वित्त आयोग मे 10 लाख रु व्यय किए।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों को देखते हुए उसका परीक्षा परिणाम अच्छा रहा है। यह विद्यालय के अध्यापकों के कठिन परिश्रम का ही नतीजा है। वे अपने संसाधनों से विद्यालय में सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं।
भाटी ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य में शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिए प्रयास किए हैं। कोलायत विधानसभा क्षेत्र में पहले एक भी राजकीय महाविद्यालय नहीं था, वहीं इन 3 सालों में पांच राजकीय महाविद्यालय खुले हैं। इससे हमारे बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजें ताकि वे अपने गांव व परिवार का नाम रोशन कर सकें। जिन परिवारों ने अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दिया है वे आज सरकारी सेवा में अच्छे पदों पर बैठे हैं। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि एक बालिका जब शिक्षित होती है, तो वह दो परिवारों को शिक्षित और संस्कारवान बनाएगी ।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आज प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उच्च माध्यमिक विद्यालय खोले जा रहे हैं। साथ ही महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का भी विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि इस विद्यालय की छोटी मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में पांच अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनाने के लिए समग्र शिक्षा से व डीएमएफटी फंड से राशि दिलवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने विद्यालय में शौचालय व फर्नीचर की सुविधा देने के लिए पंचायत समिति से 5-5 लाख रूपये उपलब्ध करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि गंगापुरा से सूरजगढ़ा तक की 10 किलोमीटर रोड स्वीकृत हो चुकी ह,ै जिसका निर्माण शीघ्र ही शुरू होगा। उन्होंने कहा कि कोडमदेसर से सूरजड़ा तक की 12 किलोमीटर रोड को डामरीकरण करवाने के प्रस्ताव बनाएं जायेंगे।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी कोलायत प्रदीप कुमार चाहर, तहसीलदार सुल्तान सिंह, उपनिवेशन तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़, समसा के अतिरिक्त मुख्य परियोजना समन्वयक हेतराम सारण, पीएचडी के अधिशासी अभियंता नफीस खान, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता रंजन, झंवरलाल सेठिया, विक्रम सिंह, जिला परिषद सदस्य पुरखाराम गेदर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कोलायत मूल सिंह राठौड़, विकास अधिकारी कोलायत दिनेश सिंह भाटी, प्रेम सहारण, पंचायत समिति सदस्य हजारी राम गेदर, उप प्रधान कोलायत रेवंत राम, संस्था प्रधान संजय कुमार राय आदि उपस्थित थे । इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ ने पुरानी पेंशन बहाल करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए ऊर्जा मंत्री का सम्मान किया। शाला के स्टाफ ने सूरजड़ा स्कूल को बोर्ड का परीक्षा केंद्र बनाने पर ऊर्जा मंत्री का आभार व्यक्त किया।