श्रीकोलायत में खुलेंगे दो स्कूल, दो होंगी क्रमोन्नत

bhanwar singh bhati
भंवर सिंह भाटी: विधायक कोलायत-बीेकानेर

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2021-22 के तहत श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में 2 नए राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोलने तथा 2 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किए जाने की स्वीकृति जारी की गई है।


ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेघवालों का मोहल्ला, वार्ड नंबर 16, देशनोक एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोडो का बास, चक 10 डीओबीबी में नवीन विद्यालय खोले गए हैं तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोडिया मानसर व राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नेहरू बस्ती, देशनोक को राजकीय प्राथमिक विद्यालय से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किया गया है। इन नवीन विद्यालयों की स्वीकृति व क्रमोन्नति के लिये उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री श्री बी.डी. कल्ला का आभार व्यक्त किया है।