विनय एक्सप्रेस समाचार, नोखा। गणगौर पूजन उत्सव की इन दिनों धूम मची है। शहर में विभिन्न स्थानों पर सामूहिक रूप से गणगौर का पूजन किया जा रहा है। वहीं घरों में बालिकाएं गणगौर पूजन कर रही है। शाम को गवरजा माता को पानी पिलाने व बासा देने की परम्परा निभाई जा रही है।
नोखा के जम्भेश्वर चौक स्थित सुखी संघ संस्थान नोखा के पूर्व अध्यक्ष चेनाराम उपाध्याय, मघाराम उपाध्याय के निवास पर गणगौर बन्दोला हुआ । उपाध्याय परिवार की महिलाओं व कन्याओ ने अच्छे वर और अच्छे घर की कामना को लेकर माँ पार्वती स्वरूप गणगौर का पूजन और नृत्य व गायन की प्रस्तुतियां दी । बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई तथा गणगौर पूजन की रस्म को पूरा किया।