विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। डूंगर कॉलेज की बी.ए. पार्ट द्वितीय की सुश्री वेदिका शर्मा का 1 से 15 मई तक ब्राजील में आयोजित डेफऑलिम्पिक में दस मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल प्रतियोगिता में चयन हुआ है। प्राचार्य डॉ. जी. पी. सिंह ने बताया कि सुश्री वेदिका चित्रकला, भूगोल एवं इतिहास विषय में कॉलेज में अध्ययन कर रही है। प्राचार्य ने बताया कि वेदिका को 28 मार्च से 26 अप्रेल तक डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज, तुगलकाबाद में प्रशिक्षण लेना होगा इसके पश्चात 27 मार्च को एक कार्यक्रम के बाद ही ब्राजील के लिये प्रस्थान करना होगा। उल्लेखनीय है कि मूक बधिर खिलाड़ियों के लिये होने वाले इस डेफऑलिम्पिक में डूंगर कॉलेज की खिलाड़ी का चयन होने से महाविद्यालय में खुशी का माहौल है। वेदिका की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. जी.पी.सिंह, सहायक निदेशक डॉ. राकेष हर्ष, संकाय सदस्यों एवं छात्र नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है। वेदिका के पिता श्री प्रदीप कुमार शर्मा एक व्यवसायी है तथा माता श्रीमती भारती अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं।