अलवर में रामगढ़ के अलावड़ा के ग्राम विकास अधिकारी को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते दलाल के साथ किया गिरफ्तार

विनय एक्सप्रेस न्यूज़ अलवर.अलवर जिले में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को एसीबी ने रिश्वत मामले में बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने रामगढ़ में अलावड़ा के ग्राम विकास अधिकारी मोहम्मद आलम जहांगीर खान और दलाल संजय सिंघल अग्रवाल को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। रिश्वत में कुल 6 लाख रुपए व एक दुकान का एग्रीमेंट कराने की मांग की गई थी। रिश्वत दलाल के घर जाकर में ली जा रही थी। वहीं से दोनों को गिरफ्तार किया गया। खास बात यह है कि अलावड़ा एक छोटा सा कस्बा है। इससे पहले सोमवार को अलवर नगर सुधार न्यास के जेइएन को ठेकेदार के बिल पास करने के एवज में 20 हजार रुपए लेते गिरफ्तार किया था।

6 लाख रुपए मांगे थे रिश्वत में
एसीबी के एएसपी विजय सिंह ने बताया कि अलावड़ा निवासी सोहनलाल से दुकानों के पट्टे जारी करने के एवज में ग्राम विकास अधिकारी मोहम्मद जांहगीर आलम ने 6 लाख रुपए व जिन दुकानों के पट्टे जारी किए जाने थे उनमें से एक दुकान का एग्रीमेंट भी रिश्वत में मांगी। परिवादी पट्टे की प्रक्रिया के सत्यापन के दौरान डेढ़ लाख रुपए दे भी चुका था। अब रिश्वत की दूसरी किस्त के रूप डेढ़ लाख रुपए दिए गए। शेष तीन लाख रुपए और भी देने थे लेकिन, परिवादी के पास इतनी रकम नहीं बनी। इस कारण उसने एसीबी को शिकायत कर दी।

रामगढ़ में आकर रिश्वत ली
दलाल संजय सिंघल भी अलावड़ा का निवासी है। वह ग्राम विकास अधिकारी को अलावड़ा में लेकर आया। यहां पानी के टंकी के पास रमेश सैनी के एक मकान में आ गए। वहां रिश्वत की राशि ली गई। राशि लेकर बैड पर रख दी गई। उसी समय एसीबी की टीम को देखते ही ग्राम विकास अधिकारी व दलाल भागने लगे। लेकिन, एसीबी की टीम ने उनको मौके पर ही दबोच लिया।

पट्टों के मामलों सबसे ज्यादा रिश्वत
पट्टों के मामलों में सबसे अधिक रिश्वत के मामले सामने आते हैं। अलवर यूआईटी में भी जेइएन को ट्रैप करने के दौरान एसीबी को पट्टों के मामलों में सबसे अधिक रिश्वत लिए जाने की शिकायत मिली है। जिसकी भी जांच कर कार्रवाई हो सकती है।

Vinay Express
Author: Vinay Express