विनय एक्सप्रेस न्यूज़ बीकानेर। ‘पढ़ना लिखना अभियान’ की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित हुई। इस दौरान मेहता ने कहा कि अभियान के तहत साक्षरता कक्षाओं का संचालन अगले सप्ताह तक हर हाल में शुरू हो जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वार प्राप्त प्रवेशिकाओं को ब्लाॅक स्तर पर पहुंचाने की प्रभावी व्यवस्था हो तथा यहां से इन्हें शिक्षकों के सुपुर्द किया जाए।
यह जिम्मेदारी संबंधित ब्लाॅक मुख्य शिक्षा अधिकारी की होगी। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाए। सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्र जोशी ने बताया कि अभियान के तहत प्रभारी शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है तथा इन्हें प्रशिक्षण दिया जा चुका है। साथ ही स्वयंसेवी शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया गया है।