श्रीकोलायत में दिव्यांगों के लिए आयोजित दो दिवसीय शिविर

253 दिव्यांगों का हुआ पंजीकरण, शीघ्र ही मिलेंगे कृत्रिम अंग और कैलीपर

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी की पहल पर श्रीकोलायत पंचायत समिति परिसर में नारायण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय दिव्यांग जांच, ऑपरेशन चयन और कृत्रिम अंग (हाथ-पांव) माप निःशुल्क शिविर रविवार को संपन्न हुआ। शिविर के दौरान कुल 253 दिव्यांगों ने पंजीकरण करवाया। इनमें से 24 का कृत्रिम अंगों तथा 32 का केलीपर के लिए माप लिया गया। वहीं 55 दिव्यांगों का ऑपरेशन के लिए चिन्हीकरण किया गया। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि माप के लिए चिन्हित सभी दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं केलिपर आगामी शिविर के दौरान निःशुल्क वितरित किए जाएंगे। वहीं ऑपरेशन के लिए चिन्हित दिव्यांगों का ऑपरेशन संस्था द्वारा उदयपुर में किया जाएगा। उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों को प्राथमिकता से यह कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं, जिससे जरूरतमंदों को इस शिविर का समयबद्ध लाभ मिल सके। उल्लेखनीय है कि ऊर्जा मंत्री की पहल पर श्रीकोलायत में पहली बार यह विशाल शिविर लगाया गया था।

इसमें श्रीकोलायत और बज्जू सहित आसपास के दिव्यांगों ने शिरकत की। विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी ने बताया की दूसरे दिन समाजसेवी झंवर लाल सेठिया, मनीष सेठिया और बज्जू विकास अधिकारी अमर सिंह बीका ने शिविर की व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं और आयोजक संस्था के प्रतिनिधियों का सम्मान किया। सभी अतिथियों ने संस्थान के प्रयासों को सराहा। शिविर में नारायण सेवा संस्थान के डॉ. रविंद्र सिंह राठौड़, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण, नाथू सिंह शेखावत, लाल सिंह भाटी, मुकेश त्रिपाठी और बहादुर सिंह ने अपनी सेवाएं दी।