विद्यार्थी हितों को देखते हुए कुलपति अंबरीष शरण विद्यार्थी ने लिया संज्ञान : कल आयोजित होगी बैठक विद्यार्थियों से जुड़े हितों के मुद्दों पर होगी सकारात्मक रूप से होगी चर्चा

विद्यार्थी हितों से जुड़ी समस्याओं के समाधान की प्राथमिकता सुनिश्चित करने के लिए विश्वविद्यालय कृत संकल्पित : कुलपति, प्रो. विद्यार्थी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय यूसीईटी और ईसीबी के विद्यार्थियों द्वारा आज किए गए धरना-प्रदर्शन और उनकी माँगो के संदर्भ में विद्यार्थी हितों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कुलपति प्रो.अंबरीष शरण विद्यार्थी ने संज्ञान लिया हैं, इस संबंध में कुलपति की अध्यक्षता में कल विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं विद्यार्थियों के प्रतिनिधियों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की जा रही है। जिसमें कुलसचिव,परीक्षा नियंत्रक चीफ प्रॉक्टर, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डीन एकेडमिक अफेयर्स, प्राचार्य एवं कुलसचिव ईसीबी, विशेष अधिकारी प्राचार्य सहित विद्यार्थी संगठनों के प्रतिनिधि इस बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में कुलपति एवं विश्वविद्यालय के अधिकारीगण विद्यार्थियों से जुड़ी समस्याओं के उचित समाधान पर चर्चा करेंगे।

प्रोफेसर विद्यार्थी ने कहा कि विश्वविद्यालय के हितधारकों और विद्यार्थियों के हितों से जुड़े मुद्दों पर, हम संवेदनशील हैं, हम हमारे दायित्व को भलीभांति समझते हैं, इस हेतु हम कल एक विशेष बैठक का आयोजन कर रहे है। इसमें विद्यार्थियों से उनसे जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा, साथ ही समाधान से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। हम प्राथमिकता के साथ उनके हितों की रक्षा के लिए प्रयासरत हैं। साथ ही बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय और उनके अधिकारीगण विद्यार्थियों के साथ सामूहिक सहभागिता के माध्यम से उनकी समस्याओं के समाधान पर सकारात्मक रूप से चर्चा करेंगे और प्रयास करेंगे कि इस घटनाक्रम का पटाक्षेप किया जा सके।