कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान मे बीकानेर शहर में सबसे आगे रहे ऋषि व्यास : शहर में बने 13 हजार 106 में बनाए 6 हजार से अधिक सदस्य, व्यक्तिगत श्रेणी में भी रहे अव्वल

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान में ऋषि कुमार व्यास ने चीफ एनरोलर और व्यक्तिगत श्रेणी में बीकानेर शहर में सर्वाधिक नए सदस्य बनाए हैं। उल्लेखनीय है कि डिजिटल सदस्यता अभियान पिछले साल नवंबर में प्रारंभ हुआ, जो 15 अप्रैल तक चला।

ऋषि कुमार व्यास

एनरोलमेंट ऐप से प्राप्त डाटा के अनुसार बीकानेर शहर में सभी चीफ एनरोलर्स द्वारा 13 हजार 106 सदस्य बनाए गए जिनमें अकेले ऋषि कुमार व्यास 6043 सदस्य बनाकर चीफ एनरोलर श्रेणी में तथा 1207 नए सदस्य के साथ व्यक्तिगत श्रेणी में सबसे आगे रहे हैं। व्यास ने 46 लोगों को एनरोलर के रूप में जोड़ा। जिन्होंने भी डिजिटल ऐप के माध्यम से बड़ी संख्या में नए सदस्य बनाए।

उल्लेखनीय है कि गत 3 अप्रैल तक शहर में सर्वाधिक नए सदस्य बनाने के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने ऋषि कुमार व्यास को चीफ एनरोलर और राजेश दाधीच तथा अंजना खत्री को जयपुर में आयोजित बैठक में बुलाया था तथा सदस्यता अभियान में और अधिक गति लाने के निर्देश दिए थे। जिसकी अनुपालन में ऋषि कुमार व्यास और उनके एनरोलर्स द्वारा शहर में सर्वाधिक सदस्य बनाए गए। व्यास ने इसके लिए सभी एनरोलर्स का आभार जताया है तथा कहा है कि कांग्रेस की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अशोक गहलोत फैंस क्लब के माध्यम से आगे भी प्रयास किए जाएंगे।