वित विभाग की दोहरी नीति के कारण समय पर नहीं मिलता वेतन
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। वेतन बजट आवंटन की नवीन व्यवस्था को तरस रहे 50000 शिक्षक बीकानेर / राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पीडी मद में कार्यरत 50000 शिक्षकों को माह माह का वेतन भुगतान करने तथा नवीन वेतन व्यवस्था के तहत वेतन भुगतान करवाने की मांग की है । संगठन के प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य ने बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा राज्य कार्मिकों को बजट आवंटन की नवीन व्यवस्था अन्तर्गत वेतन भुगतान किया गया है जिसके अन्तर्गत राज्य कार्मिकों के वेतन हेतु बजट नियत्रंण अधिकारी के पास पूल में उपलब्द्धता के आधार पर विपत्र पारित करने की व्यवस्था से काफी राहत मिली है तथा अनावयश्क लगने वाले समय व श्रम की बचत हुयी है लेकिन वही दूसरी और एक ही राज्य में एक ही सवर्ग के कार्यरत शिक्षकों को दोहरी व्यवस्था के चलते वेतन हेतु तरसना पड रहा है ।
पीडी मद में कार्यरत शिक्षकों को कभी भी समय पर वेतन नहीं मिल पाने से अनेकानेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है वेतन भुगतान समय पर नहीं होने से गृहऋण सहित अन्य प्रकार के ऋणो पर आर्थिक दण्ड भी शिक्षको को भुगतना पड़ता है वही वितीय संस्थाओं में समय पर किस्त भुगतान नही होने से डिफाल्टर की श्रेणी में आने से भविष्य में एक मुश्त वितीय आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए काफी समस्याएँ राज्य कार्मिको को भुगतनी पड़ती है ।
आचार्य ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में अवगत करवाया है कि राज्य के पंचायत राज ( पीडी लेखाममद ) में कार्यरत करीब 50000 शिक्षकों के वेतन आहरण में कोई विशेष बदलाव नहीं होने से इस मद में कार्यरत शिक्षकों को वितीय वर्ष के प्रारम्भ के 24 दिन निकल जाने के बाद भी वेतन हेतु बजट वित विभाग द्वारा ब्लाक शिक्षा अधिकारियों को हस्तान्तरित नही हो पाया है जिससे शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग वेतन के इन्जतार में है । शिक्षक संघ राष्ट्रीय की और से लिखे गये पत्र में प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री ने अवगत करवाया है कि पीडीमद में कार्यरत शिक्षकों हेतु पंचायत राज लेखामद अन्तर्गत 92 सहायतार्थ अनुदान सवेंतन में प्रावधान स्वीकृत होने के कारण लम्बी प्रक्रिया के कारण कभी भी समय पर वेतन मिलना सम्भव नही है ।
संगठन ने सुझाव देते हुए लिखा है कि कुछ वर्ष पूर्व सर्व शिक्षा अभियान मद में कार्यरत शिक्षकों हेतु वेतन भुगतान हेतु की गयी व्यवस्था अन्तर्गत लेखामद में संशोधन करते हुए वेतन भुगतान बजट आवंटन में अन्य लेखामद की तरह 01 सवेंतन में प्रावधान स्वीकृत कर वेतन समय पर देने का मार्ग प्रशस्त किया गया था उसी अनुसार ही पीडी मद में कार्यरत शिक्षकों को लेखामद की तरह 01 सवेंतन में प्रावधान स्वीकृत करने की व्यवस्था किये जाने से वेतन बजट आवंटन की समस्या से निजात मिल सकेगी वही समय पर वेतन मिल सकेगा ।