दो दिन चलेगा महोत्सव विधिविधान से होगा पूजन और महायज्ञ-गोपाल महाराज
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर के नत्थूसर गेट के बाहर श्रीरामसर रोड पर स्थित नव निर्मित अष्ठकोणीय कमलाकार सूर्य मंदिर का छठा पाटोत्सव दिनांक 29 अप्रैल 2022 को आयोजित होगा। भाई बन्धु ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती कामिनी भोजक मैया ने बताया कि शाकद्वीपीय षोड्स गोत्रीय प्रन्यास द्वारा पाटोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है और पाटोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।
सूर्य मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक और पंडित श्री मदनगोपाल सेवग उर्फ गोपाल महाराज ने बताया कि पाटोत्सव दो दिन चलेगा। प्रथम दिन 28 अप्रैल को बीकानेर के ख्यातनाम पंडित श्री नथमल पुरोहित जी के सानिध्य में सूर्य प्रतिमा का विधिसंवत पूजन और अभिषेक किया जाएगा।
29 अप्रैल को सुबह 8 बजे महायज्ञ,दोपहर को मंदिर के सहयोगी भक्तो का अभिनंदन,संध्या के सात बजे सूर्य भगवान की महाआरती और उसके पश्चात महाप्रसाद का आयोजन मंदिर प्रांगण में सम्पन होगा।
इस सम्पूर्ण पाटोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए अलग अलग जिमेवारिया युवाओ को सौंप दी गयी है।
पाटोत्सव से संबधी किसी भी प्रकार की जानकारी या सहभागिता हेतु पंडित गोपाल महाराज से 8239678608 पर सम्पर्क किया जा सकता है।