एडवोकेट पुनीत हर्ष बने क्लब ट्रेनर, जोशी सचिव व शकील बने उपाध्यक्ष

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा वर्ष 2022-23 के निर्वाचित अध्यक्ष रोटे. कैलाश कुमावत ने सार्दुलगंज स्थित रोटरी परिसर में विधिवत रूप से अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, निदेशक मंडल बैठक के सदस्यों एवम कार्यकारिणी के सदस्यों के नाम तय किये।

क्लब के वर्तमान अध्यक्ष रोटे. राजेश बवेजा एवम डॉ. अम्बुज गुप्ता ने जानकारी देते हुये बताया की रोटरी मरुधरा सदैव रोटरी अन्तराष्ट्रीय नियमानुसार ही अपनी कार्यप्रणाली व कार्यकारीणी तय करती है जिसके आधार पर ही इस वर्ष बिना किसी चुनाव प्रक्रिया के अध्यक्ष कैलाश कुमावत के नेतृत्व में प्रेम जोशी सचिव, शकील अहमद उपाध्यक्ष, नवरतन रँगा कोषाध्यक्ष, अमित नवाल सहसचिव, सुधीर भार्गव संपादक, ओम बिहाणी सार्जेंट एट आर्म्स, गोविंद कल्याणी रोट्रेक्ट चैयरमेन पद पर निर्वाचित हुये।एडवोकेट पुनीत हर्ष को क्लब ट्रेनर पद पर मनोनीत किया गया।

अन्य पद जैसे कल्ब एडमिनिस्ट्रेशन में शिवेंद्र दाधीच, पब्लिक रिलेशन में अमित मित्तल, मेम्बरशिप में डॉ. अनन्त शर्मा, सर्विस प्रोजेक्ट में डॉ. स्वेत गोस्वामी, रोटरी फाउंडेशन में संजय विजय,युथ सर्विसेज में एड. रोहित खन्ना, डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट को-कॉर्डिनेटर में डॉ. अम्बुज गुप्ता, जयदयाल राठी, मनमोहन सिंह, सुनील पोद्धार, ब्लड डोनेशन एन्ड मेडिकल सर्विसेज में राहुल दिक्षित, एड. निमेष सुथार, हैप्पी टू हेल्प फण्ड व रोटरी ग्रीटिंग्स में राहुल माहेश्वरी, अनिल अग्रवाल, पलासिया प्रोजेक्ट में रूपीन कल्याणी, राजेश बवेजा, टीच एंड विंस में नवीन चौहान, आनंद ग़ांधी, ज्योति कलश में अरविंद व्यास, अनिल स्वामी, पोलियो प्रोजेक्ट में शुभकरण चौधरी, अनिल कुक्कड़ को जिम्मेदारी सौंपी गई।

क्लब में सरंक्षक के रूप में वरिष्ठ व अनुभवी सदस्यो में मनोज गुप्ता, संतोष बांठिया, डॉ. राहुल हर्ष, मनोज बजाज, डॉ. विनय गर्ग, भूपेन्द्र मिड्ढा व अमित व्यास को रखा गया, जिनके निर्देशन में क्लब के अतिमहत्वपूर्ण कार्यो के निर्णय किये जायेंगे।