प्राकृतिक ऑर्गेनिक खेती स्वास्थ्य के लिए लाभदायक:-बेनीवाल

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर-लुणकरनसर। रिपोर्ट भैरा राम तर्ड। प्राकृतिक एवं ऑर्गेनिक खेती लाभ के साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। जीरो बजट प्राकृतिक खेती में लागत कम और मुनाफा ज्यादा होता है। इस प्रकार की खेती में खाद या रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल नहीं होता है। केवल देसी गाय के गोबर और मूत्र से ही पूरी खेती की जाती है। यह बात रविवार को पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने खाटूश्याम रेडकी ऑर्गेनिक स्टोर के उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर कही । बेनीवाल ने कहा कि क्षैत्र में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। ताकि किसानों की आमदनी बढ़ सके। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती में रासायनिक खादों व कीटनाशकों के स्थान पर प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग किया जाता है, जिससे रासायनिक खादों व कीटनाशकों पर खर्च होने वाली राशि की बचत होती है।

कार्यक्रम के इस मौके पर शेरेरा सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ गोदारा रूणिया के सरपंच सुखराम गोदारा राजेरा सरपंच प्रतिनिधि चौखाराम गोदारा हेमेरा सरपंच गणपतराम गोदारा सामाजिक कार्यकर्ता कपिल गौड़, डॉ विवेक माचरा कोडाराम भादू रामेश्वर लाल खिचड़ हनुमानदास स्वामी जगदीश खिलेरी रेडकी कंपनी के मार्केटिंग डायरेक्टर वीके आनंद कंपनी के प्रोडक्ट विशेषज्ञ शैलेश व आशुतोष शर्मा सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्रसिंह पूनिया ने किया खाटू श्याम रेडकी ऑर्गेनिक स्टोर के प्रतिनिधि शंकरलाल व रामदयाल ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया ।