गांवो में निर्बाध मिलेगी बिजली : पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल के अनुशंसा पर 5 नए विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत व 19 किलोमीटर नई विद्युत लाइने स्वीकृत

हजारों विद्युत उपभोक्ताओं व किसानों को मिलेगा लाभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रिपोर्ट भैराराम तर्ड।  विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों व ढाणियों में आने वाले समय में के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो सकेगी नए विद्युत सब स्टेशन बनने व विद्युत लाइन स्वीकृत होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को वोल्टेज की समस्या से राहत मिल सकेगी। विधानसभा क्षेत्र के इन गांवो में उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल की अनुशंसा पर राज्य सरकार की ओर से 5 नए विद्युत सब स्टेशन व करीब 19 किलोमीटर लंबी विद्युत लाइन डाली जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता (P P & M) एम एल बैंदा की ओर से जारी स्वीकृति के अनुसार लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र के गांव धीरदाण रोझा कपूरीसर द्वितीय (पीपेंरा) लाडेरा व हेमेरा द्वितीय में 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत किए गए हैं इसी के साथ साथ शेरेरा विद्युत सब स्टेशन से नव स्वीकृत लाडेरा विद्युत सब स्टेशन तक 16 किलोमीटर की नई विद्युत लाइन स्वीकृत की गई है धीरदाण रोझा कपूरीसर द्वितीय (पीपंरा) व हेमेरा द्वितीय के लिए नई विद्युत लाइन स्वीकृत की है । जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिशासी अभियंता कैलाश विश्नोई ने बताया कि लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में इन नए स्वीकृत विद्युत कार्यों के के लिए करीब 15 से 18 करोड़ रुपए का अनुमानित खर्च आएगा । विधानसभा क्षेत्र में 5 नए विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत करवाने पर मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी व पूर्व मंत्री वीरेन्द्र जी बेनीवाल का विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने आभार जताया है ।