एक हजार दिनों का सुरक्षा चक्र ‘पुकार’ : एक दिन में 42 हजार से अधिक आयरन टेबलेट वितरित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर में जिला स्तर पर शुरू किए गए नवाचार की उपलब्धियां प्रत्येक बुधवार उत्तरोत्तर बढ़-चढ़ कर परिलक्षित हो रहीं हैं। इस बार 350 पुकार बैठकों में एक ही दिन में अब तक की सर्वाधिक 42,606 आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट बच्चों, किशोरियों व महिलाओं को वितरित की गई। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल प्रति सप्ताह इस अभियान की माइक्रो प्लानिंग, आयोजन व उपलब्धियों को नजदीक से मॉनिटर कर रहे हैं।


सीएमएचओ डॉ बी.एल. मीना ने बताया कि गर्भधारण से लेकर बच्चे के दो वर्ष के होने तक के लगभग एक हजार दिन बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। इस दौरान जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की सुरक्षा हो, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को बेहतर पोषण मिले तथा बच्चे का सर्वांगीण विकास हो, ऐसे पुनीत उद्देश्यों के साथ जिला कलेक्टर महोदय द्वारा गत 6 अप्रेल से जिले में ‘पुकार’ अभियान प्रारम्भ किया गया है। इसके तहत प्रत्येक बुधवार को जिले की 367 ग्राम पंचायतों और 4 नगरीय निकायों के 190 वार्डों सहित जिले में कुल 557 स्थानों पर जाजम बैठकें आयोजित होती हैं।

यह बैठकें उपलब्धता की प्राथमिकता के अनुसार गर्भवती अथवा धात्री महिला के आवास पर होती हैं। जहां संबंधित गांव अथवा वार्ड की सभी महिलाएं एकत्रित होती हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि प्रत्येक बैठक में मौजूद रहकर मातृ-शिशु स्वास्थ्य के प्रति चेतना जागृति के प्रयास करते हैं।

इस दौरान गर्भवस्था के दौरान आवश्यक देखभाल, संस्थागत प्रसव, विभिन्न रोगों से बचाने के लिए बच्चों को लगाए जाने वाले टीके तथा ‘डाइट चार्ट’ संबंधी जानकारी दी जाती है। इस अभियान के तहत पहले 6 सप्ताह में 11 मई तक 2 हजार 793 स्थानों पर ऐसी बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं।

इनमें 47 हजार 671 महिलाओं से सीधा संवाद किया जा चुका है। इनमें 19 हजार गर्भवती महिलाएं और 17 हजार से अधिक किशोरियां भी सम्मिलित हैं। वहीं इन बैठकों के दौरान अब तक आरयन फॉलिक एसिड की 1 लाख 47 हजार 424 टेबलेट्स वितरित की जा चुकी हैं। इन बैठकों में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, माहवारी के दौरान स्वच्छता प्रबंधन एवं उड़ान योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाती है।