विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राष्ट्रीय लोक अदालत में बीकानेर ज़िले के राजस्व के रिकार्ड 1900 प्रकरणों का निस्तारण हुवा २१२३ प्रकरण लोक अदालत में रखे गए थे जिनमें 1900 प्रकरणो का निस्तारण होना राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति बरती गई
संवेदनशीलता एवं आमजन को दो जा रही राहत की भावना को दर्शाता हे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु विभाग ने ज़िला स्तर पर अतिरिक्त ज़िला कलक्टर प्रशासन ओमप्रकाश
को नोडल अधिकारी एवं योगेन्द्र कुमार दाधीच उप विधि परामर्शी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया था।
ज़िला स्तरीय दोनो अधिकारियों ने सभी SDM एवं तहसीलदार से निरंतर समन्वय रखते हुवे रिकार्ड् 2123 प्रकरणों को लोकअदालत में रखाते हुवे निस्तारण कराया ग़ौर तलब हे कि राष्ट्रीय लोक अदालत में इतनी बड़ी संख्या में पहली बार प्रकरण रखे गए जिनमे रिकार्ड 1900 प्रकरणों का निस्तारण आज करवाया।