वन वे क्षेत्र में खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहकों की सुविधा के लिए ई-रिक्शा भेंट

नगर निगम द्वारा की जाएगी चालक की व्यवस्था

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन और पीबीएम अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. परमिन्दर सिरोही की प्रेरणा से शहर के उद्यमी श्याम सुंदर सोनी ने केइएम रोड और सट्टा बाजार के वन वे क्षेत्र में खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहकों की सुविधा के लिए ई-रिक्शा उपलब्ध करवाया है। सोनी ने सोमवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की मौजूदगी में निगम आयुक्त गोपाल राम बिरडा को इसकी चाबी सौंपी। इसके लिए चालक की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा केइएम रोड और सट्टा बाजार क्षेत्र में वन वे की व्यवस्था प्रारम्भ की है। साथ ही इसे नो पार्किंग जोन भी बनाया गया है। इस क्षेत्र में खरीदारी के लिए आने वाले लोगों की पार्किंग रतन बिहारी पार्क में करवाई जाती है। इस ई-रिक्शा के माध्यम से ग्राहकों को निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। जिला कलक्टर ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे दूसरों को प्रेरणा मिलेगी।