विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राज्य भूदान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा ने सोमवार को सादुल कॉलोनी क्षेत्र में गुरु कृपा डायग्नोस्टिक्स सेंटर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विभिन्न रोगों की पहचान एवं इनके समयबद्ध निदान की दृष्टि से डायग्नोस्टिक सेंटर्स की भूमिका अहम होती है। रोगग्रस्त व्यक्ति को रोग की उचित जानकारी होने से बेहतर परामर्श और दवाईयां उपलब्ध करवाई जा सकती हैं।
इस अवसर पर डॉ सुरेंद्र चोपड़ा, शिवराज गोदारा, जैन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेंद्र चौधरी, रामनिवास गोदारा, डॉ इंद्रजीत सहारण, डॉ मंजू चौधरी, किशन लाल, रामलाल, भंवर लाल, विकास चौधरी और जगदीश सियाग आदि मौजूद रहे।