विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में मंगलवार तड़के एक प्राइवेट बस और ट्रेक में आमने-सामने हुई टक्कर में दो की मौत हो गई, जबकि बीस से ज्यादा बस सवार घायल हो गए। बस करणी महाराजा ट्रेवल्स की थी, जिसमें बीकानेर और जयपुर के यात्री थे। बस जयपुर से बीकानेर आ रही थी, जबकि ट्रक जयपुर की ओर जा रहा था।
बिग्गा बास रामसरा व बिग्गा के बीच हाइवे पर अलसुबह साढ़े चार बजे ट्रक व बस की टक्कर हुई। नेशनल हाइवे संख्या 11 पर इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए। कस्बे की सभी एम्बुलेंस व स्वयंसेवक मौके पर पहुंचे व घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। दो गंभीर घायलों की श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल में मौत हो गई तथा 21 अन्य घायल हो गए है। 15 जनों को बीकानेर रेफर कर दिया गया है।
मृतकों में बस ड्राइवर बरजांगसर निवासी सांवतसिंह पुत्र जुगल सिंह तथा ट्रक के खलासी 30 वर्षीय श्याह मोहम्मद पुत्र अमीर खान निवासी बासनपीर जैसलमेर की मौत हो गयी है। स्लीपर बस जयपुर से बीकानेर आ रही थी व ट्रक जयपुर की ओर जा था। सीआई वेदपाल शिवराण सहित पूरी पुलिस टीम व आपणो गांव सेवा समिति की पूरी टीम मौके पर पहुंची। अनेक स्वयंसेवकों ने अस्पताल पहुंचकर सेवाएं दी। चिकित्सा विभाग भी सूचना मिलने पर अलर्ट मोड पर रहा। पुलिस टीम ने क्रेन बुलवा कर हाइवे खुलवाया है।
घायलों में बीकानेर-जयपुर निवासी
दुर्घटना में घायलों में किशन सिंह पुत्र श्रवण सिंह निवासी शिव मंदिर के पीछे बीकानेर, छोटू पुत्र रामलाल जाट बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ़, मोहनलाल पुत्र आसुराम जाट खारड़ा नापासर, पूजा पुत्र रत्तीराम जसरासर, सुमित हरिचन्द कपूर रामपुरा बस्ती बीकानेर, मीना श्याम सिंह राजपूत गिन्नानी मन्दिर बीकानेर, ज्यान मोहम्मद उस्मान गनी बड़ा बाजार बीकानेर, रविंद्र मुन्नीलाल बिहारी संजय नगर जयपुर, आशुतोष घनश्याम स्वामी बीकानेर, मनोज ललित प्रसाद जयपुर, राघवेंद्र प्रतिलाल राजपूत जयपुर, किशोरीलाल धन्नाराम रेगर जयपुर, मनु किशनगोपाल मीणा बीकानेर, पुनाराम जीताराम मेघवाल गंगानगर, सुरेश राधाकिशन राठी बीकानेर, ओमप्रकाश पुखराज गुर्जर भरतपुर, विमल लक्ष्मण प्रसाद खटीक बीकानेर, कौशल्या दीनदयाल मेघवाल जयपुर, सुनील भगवानदास अरोड़ा जयपुर, जोधाराम बोदूराम कुमावत जयपुर, नेहा श्यामसिंह बीकानेर घायल हुए। कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।