विनय एक्सप्रेस न्यूज़ श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर जिले के बींझबायला में देर रात एसबीआई के एटीएम को लूटने का प्रयास हुआ। इसमें बदमाश कामयाब नहीं हो सके। एटीएम में लगा सायरन बजने के कारण बदमाशों को मौके से भागना पड़ा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही बैंक कर्मचारियों को भी जानकारी दी गई। फिलहाल, आसपास लगे सीसीटीवी से पुलिस बदमाशों की पहचान का प्रयास कर रही है।
घटना रात करीब 1:30 बजे की है। जहां मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक बींझबायला के एसबीआई एटीएम पर पहुंचे। जहां उन्होंने शटर तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया। इस दौरान सायरन बज गया। सायरन बजने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि एटीएम में रखे रुपए बच गए। वहीं, दोनों बदमाश भाग गए।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
घटना एटीएम के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें दो बदमाश बाइक पर आते दिख रहे हैं। फिलहाल, एटीएम तक आने-जाने वाले सभी मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके।