विनय एक्सप्रेस न्यूज़ सीकर.अजीतगढ़ इलाके में शनिवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा की वजह एक एक ट्रैक्टर ड्राइवर की लापरवाही को माना जा रहा है। बताया जा रहा है ट्रैक्टर में डीजल भरवाने के बाद ड्राइवर ने बिना देखे रॉन्ग साइड पर चल दिया। सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार खुद को बचाने के चक्कर में जीप से टकरा गई। इस दौरान एक बाइक भी कार के चपेट में आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत गई। हादसे में जीप और कार में बैठे 9 लोग भी घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर ड्राइवर बगैर देखे ही सीधे सड़क पर ले आया। झाड़ली से जयपुर की ओर आ रही कार इतनी तेज रफ्तार में थी की चालक ने ब्रेक लगाने की बजाय उसे घुमाकर ले जाने की कोशिश की। कार की टक्कर से जीप पलटी खा गई। बाइक सवार थोई निवासी विनोद कौशिक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, कंचनपुर निवासी रूडमल, कार सवार झाड़ली निवासी चार वर्षीय इस्मान, 21 वर्षीय शबीना, 23 वर्षीय शाहीन बानो, 22 वर्षीय इरफान, 16 वर्षीय तौसिफ, 22 वर्षीय नाजमीन तथा 22 वर्षीय बिलाल घायल हो गए। हालत गंभीर होने पर शबीना, शाहीन बानो, तोसिफ, नाजमीन व रूडमल को जयपुर रैफर कर दिया।
थोई गांव का रहने वाला मृतक विनोद कौशिक भजन कलाकार हैं। जो रात को भजन संध्या में शामिल होकर सुबह रूडमल के साथ वापस गांव लौट रहा थे। इसी बीच वह हादसे का शिकार हो गया। घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।