विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महर्षि पतंजलि योग संस्थान की ओर से गजनेर रोड़ स्थित जवाहर पार्क में रविवार को प्रातः 5.30 से 7 बजे तक विषाल निःषुल्क योग षिविर आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बड़ी तादाद में युवक-युवतियां, महिलाएं, बच्चे, पुरूष एवं वरिष्ठ नागरिकों ने सामूहिक योगाभ्यास कर योग महोत्सव का आगाज किया। षिविर में योग गुरू दीपक शर्मा ने विभिन्न यौगिक क्रियाओं जिनमें सूर्यनमस्कार, सूक्ष्म व्यायाम, आसन, प्राणायाम एवं मुद्राओं का अभ्यास करवाकर उनके लाभ से अवगत करवाया।
षिविर के संचालक नन्दलाल शर्मा एवं वरिष्ठ योग षिक्षक कन्हैयालाल सुथार ने संगीतमय ध्यान एवं घरेलू उपचार के बारे में जानकारी दी। योग गुरू दीपक शर्मा ने बताया कि मोटापा एवं तनाव से मुक्ति का एकमात्र जरिया योग है, नियमित एवं संतुलित आहार प्रणाली किसी भी शारीरिक एवं मानसिक व्याधियों से लड़ने के लिए कारगर है।
समिति के अध्यक्ष प्रहलाद चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में मैराथन दौड़, योग निबंध प्रतियोगिताएं एवं विभिन्न रोगों पर आधारित योग षिविरों का आयोजन निःषुल्क किया जाएगा।
कार्यक्रम में गणपतराम चौधरी, बिन्दु विष्नोई, गोविन्द राम, भंवरी देवी, प्रहलाद चौधरी, राजकुमारी शर्मा, अमित मोदी, मुस्कान, संजय बारूपाल, घनष्याम किराड़ू, गोविन्द ओझा, गुंजन मोदी, इन्द्रचंद जाखड़, मदनलाल भाटी, रविप्रकाश शर्मा, विनीत प्रजापत, कीर्ति, यषा, संघर्ष व्यास, दीक्षा शेखावत, प्रदीप दैया, सलोनी के साथ ही अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।