मदरसों का होगा आधुनिकीकरण, उर्दू के एक हजार शिक्षक लगेंगे – शाले मोहम्मद,
मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा – प्रदेश के लिए बड़ी सौगातें दी है बजट ने
विनय एक्सप्रेस न्यूज़ जैसलमेर.राजस्थान के सरकारी स्कूलों में उर्दू शिक्षकों के पद बढ़ाकर एक हजार किए गए हैं। राज्य स्तर पर शिक्षा निदेशालय के अंर्तगत उर्दू शिक्षण प्रकोष्ठ की स्थापना की जाएगी। जिन क्षेत्रों में प्राथमिक स्तर पर 20 छात्र-छात्राएं उर्दू में शिक्षा प्राप्त करने के लिए नामांकित होंगे, वहां प्राथमिक विद्यालयों में उर्दू अध्यापक का पद सृजित किया जाएगा। छठी एवं उससे उच्च कक्षाओं में 10 से अधिक विद्यार्र्थी होने पर उर्दू शिक्षक की व्यवस्था पहले की तरह ही जारी रखते हुए शिक्षकों के सृजित 444 पदों को बढ़ाकर 1 हजार किया जा रहा है। इससे उर्दू भाषा को बढ़ावा मिलेगा।
इस बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान घोषणाएं की हैं। प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाएं बड़ी सौगात के रूप में देखी जा रही है।
प्रदेश के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ़ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है और कहा है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने हर वर्ग एवं हर क्षेत्र के हितों को ध्यान में रखते हुए बजट में घोषणाएं की हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने बताया कि बाड़मेर-जैसलमेर सहित 10 जिलों में दूरस्थ क्षेत्रों में चयनित खंडों पर मातृत्व संबन्धी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 100 ममता एक्सप्रेस वाहनों का संचालन किया जाएगा। इससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा लाभ मिलेगा। पोकरण विधानसभा क्षेत्र के एका सांकड़ा में उप स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा। इसी तरह पोकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया जाएगा। इससे उपखण्ड सहित अन्य दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
उच्च शिक्षा के अवसरों में बढ़ोतरी
इसी तरह उच्च शिक्षा के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय पोकरण में विज्ञान संकाय शुरू किया जाएगा, इससे यहां की बेटियों को शिक्षा के लिए अन्यत्र जाने की विवशता खत्म होगी। राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर में स्नातकोत्तर के लिए वाणिज्य ( व्यवसायिक प्रशासन) एवं महिला महाविद्यालय में स्नातकोत्तर में समाजशास्त्र विषय प्रारंभ किए जाएंगे। अमरसागर जैसलमेर राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय को राजकीय प्रवेशिका विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया है।
राशन डीलर्स के आश्रितों को अनुकंपात्मक डीलरशिप
अल्पसंख्यक मामलात, वक् फ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने बताया कि सरकार ने राशन डीलर्स का ध्यान रखते हुए उनके आश्रितों को अनुकम्पात्मक डीलरशिप के लिए प्रक्रिया का सरलीकरण किया है। इस बारे में गत दिनों बाड़मेर दौरे के दौरान शिव में राशन डीलर्स की ओर से कार्यक्रम में ज्ञापन दिया गया था। इस पर विषय की गंभीरता को देखकर मुख्यमंत्री जी को भी इस बारे में अवगत कराया गया था, जिस पर यह निर्णय किया गया है।
उन्होंने बताया कि लोगों को न्याय पाने में सुविधा के लिए भणियाणा में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय (सीजेजेएम) खोला जाएगा। क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी से घोटालों को रोकने के लिए सरकार ने विजिलेंस ऑथोरिटी गठन करने का निर्णय लिया है। इससे लोगों से ठगी नहीं की जा सकेगी। विभिन्न विभागों में कार्यरत मानदेय र्कमियों के मानदेय में एक अप्रेल से 10 प्रतिशत वृद्धि की गई है। इसका लाभ मदरसा पैराटीचर्स एवं अन्यों को भी प्राप्त होगा।
अल्पसंख्यक कल्याण की घोषणाओं के लिए जताया आभार
उर्दू के पदों में बढ़ोतरी कराने पर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानु खान बुधवाली, विधायक हाकम अली सहित अन्य ने मंत्री शाले मोहम्मद से मुलाकात कर धन्यवाद दिया।
मदरसों में आधुनिकीकरण के तहत होंगे विकास कार्य
राजस्थान मदरसा बोर्ड में पंजीकृत मदरसों की आधारभूत संरचना का विकास, कम्प्यूटराइजेशन, फर्नीचर एवं अन्य सुविधाओं का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने बताया कि 25 करोड़ की सीएम ने घोषणा की है। इससे मदरसों में अध्ययनरत बच्चों को आधुनिक शिक्षा का लाभ प्राप्त हो सकेगा।