व्यापार मण्डल ने अस्पताल में किये उपकरण भेंट
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर-लूणकरणसर। रिपोर्ट भैराराम तर्ड। राजस्थान में कांग्रेस सरकार चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने का काम कर रही है जन स्वास्थ्य कल्याणार्थ किए जा रहे सरकार के काम में दानदाता भी अपना पूर्ण सहयोग कर रहे हैं जिसका उदाहरण आज व्यापार मंडल द्वारा दिए गए उपकरण हम सबके सामने है यह बात मंगलवार को पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यापार मण्डल द्वारा दिये गये चिकिल्सक उपकरणों के उदघाटन कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही । उन्होने कहा कि जनकल्याण के लिए दिया गया दान सर्वोतम है क्षेत्र की तरफ से व्यापार मण्डल लूणकरनसर का मै धन्यवाद ज्ञापित करता हूं ।
चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ देवेंन्द्र हुड्डा ने कहा कि एनालाइजर मशीन से एलएफटी-लिवर संबंधी सभी जांच, आरएफटी- किडनी की जांच, टोटल लिपिड प्रोफाइल इत्यादि टेस्ट तेज गति से की जा सकेगी। इससे अब लोगों को बाहर प्राइवेट लैब में नहीं जाना पड़ेगा। माइक्रोस्कोप मशीन से खून संबंधी सभी तरह की जांच की जाएगी इससे मरीजों को भी आसानी होगी। व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जाखड़ ने कहा कि एनालाइजर व माइक्रोस्कोप मशीन की लागत लगभग 2.25 लाख रूपये आई है इससे अब मरीजों को भी फायदा होगा। इसके साथ अब कई तरह के टेस्ट अस्पताल में ही होंगे ।
कार्यक्रम में चिकित्सा प्रभारी डॉ रविन्द्र पवांर डॉ प्रदीप गोदारा डॉ भागीरथ भाम्भू डॉ अंजना कोचर डॉ विजेंद्र मांजू क्रय विक्रय सहकारी समिति के चेयरमैन लादूराम थालोंड़ पंचायत समिति सदस्य महेंद्र सारस्वत राजपुरा हुडडान के सरपंच मोहनराम सारण मोखमपुरा के सरपंच रामस्वरूप बिरट पूर्व सरपंच लालचंद गोदारा गोटा एसोसिएशन अध्यक्ष हरि लेघा हनुमानमल भूरा मोहनलाल गर्ग रामावतार सारस्वत दिनेश बरडिया बजरंग कोठारी लक्ष्मीनारायण भंसाली सुरेश बिश्नोई ओमप्रकाश डेलू रेवंतराम कूकणा देदाराम गोदारा रामरख मूण्ड, ओम पारीक कतरियासर के पूर्व सरपंच रामदयाल गोदारा युवा कांग्रेस नेता राकेश गोदारा कृषि मंडी के निर्देशक मूलाराम कळ्कळ् पूर्व सरपंच दीनदयाल मुद्गल राजेंद्र विश्नोई रोझा सरपंच प्रतिनिधि महेश रोझ राजू नायक पुखराज गोदारा दिलीप सारण सहित चिकित्सक स्टाफ व ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में तंबाकू दिवस पर तंबाकू छोड़ने की भी शपथ दिलवाई गई ।