विनय एक्सप्रेस समाचार बीकानेर।आज दिनांक 20 फरवरी को राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर के राजस्थानी विभाग द्वारा राजस्थानी मातृभाषा दिवस मनाया गया। विभागाध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रकाश अमरावत के प्राचार्य डॉ. जी.पी. सिंह जी एवं मुख्य अतिथि श्रीमहीपाल सिंह का स्वागत करते हुए मातृभाषा का महत्व बताया। प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि ने मातृभाषा पर अपने विचार रखें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।
कोमल देपावत बी.ए. पाट् द्वितीय की छात्रा ने ‘‘मूमल राजस्थानी गीत सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। एम.ए. उतरार्द्ध के छात्र शिशपाल ने राजस्थानी की बोलियों पर विचार रखें। इसके साथ ही निबंध प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें कोमल देपावत प्रथम, रवि प्रकाश सुथार एम.ए पूर्वार्द्ध द्वितीय एवं मोहन लाल, बी.ए. द्वितीय वर्ष/शिशपाल एम.ए. उत्तरार्द्ध में दोनों तृतीय स्थान पर रहें।