सर्वे की गुणवत्ता पर दें विशेष ध्यान -जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान के सर्वे में गुणवता पर विशेष ध्यान दिया जावें।


जिला कलक्टर ने बुधवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार, मुख्यमंत्री कन्यादान, सहित राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के लाभ से एक भी पात्र व्यक्ति वंचित ना रहे।
जिला कलक्टर ने कहा कि विभाग द्वारा संचालित राजकीय, अनुदानित एवं जन सहभागिता पर आधारित छात्रावासों में स्वीकृत क्षमता के अनुसार शत-प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित हो। ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी एवं छात्रावास अधीक्षकों को इस हेतु पाबंद करने के निर्देश दिए।

speedo
जिला कलक्टर ने कहा कि सिलिकोसिस पीड़ितों को सहायता राशि का समय पर भुगतान किया जाए। साथ ही इन पीड़ितों को चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी होना भी सुनिश्चित करवाएं। इस सबंध में जिला कलक्टर ने खनन अभियंता को निर्देश दिए। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार, मुख्यमंत्री कन्यादान, उतर मैट्रिकछात्रवृति योजना तथा छात्रावास योजना के साथ दिव्यांगजन कल्याणार्थ विशेष योग्यजन सुखद दाम्पत्य जीवन योजना (विवाह अनुदान), मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना, कृत्रिम अंग उपकरण की संयुक्त सहायता योजना की प्रगति की भी समीक्षा की।


जिला कलक्टर ने विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि छात्रवृति के प्रावधानानुसार कोई भी पात्र विद्यार्थी छात्रवृति से वंचित नहीं रहें। जिला कलक्टर ने उद्योग विभाग, महिला एवं बाल विकास,महिला अधिकारिता,जल संसाधन सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।